Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 30, 2022

नपा ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों के साथ पॉलिथिन मुक्त जागरूकता अभियान को लेकर निकाली रैली


किया आमजन व दुकानदारों को जागरूक

शिवपुरी-स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर पालिका शिवपुरी को टॉप टेन में शामिल करने के लिए लगातार कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में स्वच्छता का संदेश देने और नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाए रखने को लेकर नपा प्रशासक कलेक्टर अक्ष्य कुमार सिंह के निर्देशन में नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी के द्वारा नपा के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर गौरव सिंघल व अल्पेश जैन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाते हुए रैली निकाली और आमजन व दुकानदारों को जागरूक भी किया। 

इस दौरान शहर के गांधी चौक से यह पॉलीथिन मुक्त जागरूकता रैली को निकाला गया जिसमें कोर्ट रोड़ पर दुकानदारों के बीच पहुंचकर नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी व नपा के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर गौरव सिंघल एवं अल्पेश जैन के द्वारा पॉलीथिन मुक्त जागरूकता को लेकर महत्वपूर्ण समझाईश दी गई व पॉलीथिन होने के काराण् एवं उसके प्रभाव को बताया गया जिसका प्रभाव यह देखने को मिला कि अधिकांश दुकानदारों ने स्वयं ही अपने पास मौजूद पॉलीथिन को नपा सीएमओ के हाथों में देकर पॉलीथिन मुक्त जागरूकता अभियान में अपना अमूल्य योगदान दिया।

शहर के कोर्ट रोड़, गांधी चौक, अस्पताल चौराहा, कोतवाली रोड़, कष्टमगेट, सदर बाजार होते हुए अधिकांश दुकानदारों को पॉलीथिन ना रखने की हिदायत दी साथ ही आवश्यक रूप से कपड़ों से बने थैलों को बढ़ावा देने को लेकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। जिसमें कई दुकानदार जो अपनी दुकानों पर कपड़े से बने थैलों का प्रयोग कर रहे थे उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके इस कार्य की सराहना भी की गई। 

इस दौरान नपा के स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा, इंजी. सचिन चौहान, श्री कुर्रेशी, पंकज शर्मा सहित स्वच्छता कॉन्ट्रेक्टर के रूप में कार्य करने वाली संस्था के गिरिजाशंकर यादव व उनकी टीम मौजूद रही। इस दौरान अधिकांश लोग नपा की इस पहल को सराहते हुए नजर आए और उन्हेांने पॉलीथिन मुक्त शहर बनाए रखने में अपना योगदान देने की बात कही।

No comments:

Post a Comment