पुलिस ने बड़ी संख्या में जब्त किए चली हुई गोलियों के खोखेशिवपुरी। पानी की लेजम को लेकर जिले के करैरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम करही में विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने जमकर फायर झोंक दिए जिससे भवन की छत पर बंदूक से निकली गोलियों के गढ्ढे बन गए, इसके अलावा कुल्हाड़ी से भी जानलेवा हमला किया गया। मामले को लेकर मौके पर पहुंची करैरा पुलिस ने भी बड़ी संख्या में बंदूक से चली गोलियों के खोखे बरामद किए और मामला विवेचना में लिया। बताया गया है कि इस फायर के दौरान फरियादी व उसके परिजन बच गए लेकिन हमले में कुछ घायल भी हुए है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मनीराम पुत्र नारायणसिंह रावत 34 वर्ष निवासी करही थाना करैरा ने बताया कि बीती 29 मई को शाम के समय गांव के मलखानसिंह रावत के ट्रेक्टर से हमारी पानी की लेजम टूट गई थी। जिस पर मैंने मलखानसिंह से कहा कि आपके ट्रेक्टर से हमारी लेजम टूट गई है। इसी बात पर मलखानसिंह रावत व उसकी पत्नी नवल रावत गाली-गलौंज करने लगे और वहां से देख लेने की धमकी देकर चले गए।
रात करीब 9:30 बजे हम घर पर थे तभी मलखानसिंह रावत व उसकी पत्नी नवल आए और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इतने में अंशू रावत निवासी ग्राम कोटरा, पंकज रावत निवासी सुनारी व अन्य लोग आ गए और उन्होंने जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया जिसमें हम बच गए। जाते-जाते आरोपित जान से मारने की धमकी दे गए। घटना के बाद हमने डायल 100 को फोन लगाया। यहां डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment