Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 30, 2022

एनआईसी कक्ष में लाईव प्रसारण के माध्यम पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम हुई लांच


कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को दिया जाएगा संरक्षण

शिवपुरी-कोविड-19 के कारण जिन बच्चों ने अपने माता पिता व अभिभावक या दत्तक माता पिता को खो दिया है ऐसे बच्चों को स्वास्थ्य देखभाल एवं शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम की शुरुआत की गई है। इसके तहत 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक पेंशन निशुल्क शिक्षा एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत मुफ्त इलाज एवं 5 लाख का बीमा दिया जाएगा। इसमें हितग्राही की आयु 23 वर्ष पूर्ण होने पर 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। 

इस योजना के तहत सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। यहां शिवपुरी एनआईसी कक्ष में इस योजना से लाभान्वित बच्चों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल बैग और पढ़ाई की सामग्री वितरित की गई। यहां एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत 18 बच्चों को चिन्हित किया गया है जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि यह बच्चे बेहतर शिक्षा और देखभाल प्राप्त कर सकें।

No comments:

Post a Comment