Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 30, 2022

टाइगर सफारी शीघ्र प्रारंभ करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं : सांसद डॉ.के.पी.यादव


सांसद ने दिल्ली में केन्द्रिीय चिडिय़ाघर प्राधिकरा के सचिव से की भेंट

शिवपुरी-गुना-शिवपुरी सांसद डॉ.के.पी.यादव टाइगर सफारी शीघ्र प्रारंभ के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए विगत दिनों शिवपुरी के सेलिंग क्लब में वन विभाग के अधिकारी एवं शिवपुरी कलेक्टर के साथ बैठक करके टाइगर सफारी प्रोजेक्ट की प्रगति के विषय में समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट में आ रही बाधाएं व समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सुझाव पर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण के सचिव आईएफएस संजय शुक्ला से भेंट की। इस दौरान सांसद श्री यादव ने श्री शुक्ला से माधव नेशनल पार्क में चल रहे टाइगर प्रोजेक्ट को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। चर्चा के बाद सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है टाइगर सफारी के लिए शीघ्र प्रिंसिपल अप्रूवल शीघ्र मिल जाएगा एवं जल्द से जल्द इसका डीपीआर तैयार करके आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब है कि टाइगर सफारी प्रोजेक्ट शिवपुरी के लिए पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जिसके लिए सांसद डॉ.के.पी.यादव सतत प्रयास कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment