Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 29, 2022

जीवन में भक्ति का बड़ा महत्व : अरविन्द जी महाराज


ग्राम सिंहनिवास में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बताया भक्ति का महत्व

शिवपुरी- आज के इस युग में भले ही मनुष्य कितना व्यस्त हो लेकिन उसे कभी भक्ति नहीं छोडऩी चाहिए, यदि श्रीमद् भागवत कथा का श्रद्धालुजन श्रवण कर रहे है तो यह जान लें कि भक्ति का मार्ग भक्त प्रहलाद ने प्रशस्त किया है उनकी अनन्य भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है इसलिए जीवन में भक्ति का बड़ा महत्व है इसे समझना चाहिए और अपने घर-परिवार सहित समाज में भी जन-जन को भक्ति करने के लिए प्रेरित करने हेतु अनेकों आयोजन होते रहे जिससे लोगों में धार्मिक भावना का उत्सर्ग होता है। 

जीवन में भक्ति का यह महत्व बताया कि प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा वाचक अरविन्द जी महाराज ने जो स्थानीय ग्राम सिंहनिवास में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भक्ति का महत्व कथा के माध्यम से बता रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम सिंहनिवास सहित दूर-दराज क्षेत्रों के ग्रामीणजन सपिरवार इस कथा स्थल पर पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे है। ग्राम सिंहनिवास में नव निर्मित श्रीहनुमान मंदिर परिसर में आयेाजित श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य लाभ समस्त ग्राम सिंहनिवास के श्रद्धालुजन ले रहे और प्रतिदिन कथा के विभिन्न प्रसंगों का श्रवण कर ईश्वरीय भक्ति कर रहे है। ग्राम सिंहनिवास में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुजनों से पुण्य लाभ अर्जित करने हेतु धर्मप्रेमीजनों से आग्रह किया गया है। कथा प्रतिदिन दोप. 3 बजे से सायं 6 बजे तक जारी है।

No comments:

Post a Comment