Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 30, 2022

भाजपा के नेताओं दे दिया सरकार के खिलाफ ज्ञापन ओबीसी के लिए मांगा 27 प्रतिशत आरक्षण


शिवपुरी-
नगर पालिका में पिछड़े वर्ग को कम आरक्षण देने पर भारतीय जनता पार्टी के पिछड़े वर्ग के नेताओं द्वारा आज जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि पिछले नगर पालिका चुनाव में पिछड़े वर्ग की 10 सीट आरक्षित की गई थी इस बार मात्र 4 सीट आरक्षित की गई है यह पिछड़े वर्ग के साथ घोर अन्याय है मुख्यमंत्री जी महोदय के नाम दिए ज्ञापन में मांग की गई इतने बड़े समाज के साथ इतना बड़ा धोखा अन्याय सरकार द्वारा किया गया है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा 

सरकार से मांग करते हैं ओबीसी को 27त्न आरक्षण दे उसके बाद चुनाव कराएं अन्यथा ओबीसी वर्ग मैं सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है साथ ही किये गये आरक्षण में कानून के किसी भी माप का पालन नहीं किया गया है। पिछले नगरपालिका में हुये 2009-2010 चुनावों में एवं 2014-2015 में पिछ?े वर्ग की 10-10 सीटे आरक्षित भी अब ऐसा कौन सा कारण बना कि पिछड़े वर्ग की जनसंख्या/मतदाता कम हो गये इसका नई आधार न होते हुऐ मात्र 04 सीटें आरक्षित नार पिछड़े वर्ग के संवैधानिक अधिकार का हनन हुआ है आवेदन देते समय हरिओम राठौर , अबदेश शिवहरे,सुरेंद्र रजक , वीरेंद्र शिवहरे,मौजूद रहे इन्होंने सरकार से निवेदन किया कि किये गये आरक्षण को निरस्त कर ओबीसी को 27त्न प्रतिशत आरक्षण देकर चुनाव कराए जाएं।

No comments:

Post a Comment