Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 18, 2022

ब्लैकमेलिंग.हनीट्रेप के मामले में तीन गिरफ्तार, दोस्त ही निकला साजिशकर्ता, रुपयों के लिए कर रहे थे ब्लैकमेल


एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही, 1 लाख 95 हजार में से पुलिस ने 40 हजार रूपये किए बरामद

शिवपुरी। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा ब्लैकमेलिंग/हनीट्रेप से जुड़े मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी राजेंद्र पुत्र महेश कुमार श्रीवास्तव उम्र 54 निवासी एलआईजी 46 टीटीनगर मेडीकल कॉलेज के पास शिवपुरी ने बताया कि वह बचपन से ही पालियो के कारण अपाहिज है व पोहरी जनपद में लेखापाल के पद पर पदस्थ है। बीती 24 व 25 दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया और पूछा कि तुम कौन, कहां से हो तथा उस लड़की ने मुझे अपना नाम वंदना होना बताया तथा गलती से फोन लगना बताया। जिस पर मैंने फोन काट दिया। लेकिन इस बीच उसके बार-बार फोन आते रहे और उससे बातचीत होने लगी।

इसी क्रम में बीती 1 व 2 जनवरी को वंदना ने मुझे मिलने बैराड़ बुलाया तो मैं वहाां चला गया। मेरे पास कोई रुकने की व्यवस्था नहीं तो उसने कहा कि मेरी मौसी के यहां रूकी हूं तुम भी वहीं रूक जाना, लेकिन मैंने मना कर दिया। बाद में 5 जनवरी को वंदना का फोन आया और कहा कि आपसे मिलना है। फतेहपुर में मेरा कमरा है और मैं बाजार में हूंं। जिस पर मैं बाजार गया यहां वंदना के साथ एक अन्य महिला भी थी। वंदना ने मुझे उस महिला के साथ फतेहपुर वाले कमरे पर भेज दिया और हम तीनों कमरे पर पहुंच गए। यहां वंदना मुझे सूने कमरे में ले गई और मेरे कपड़े उतार दिए और अश्लील हरकतें करने लगी। इस तरह 1 लाख 95 हजार रूपये ब्लैकमेलिंग कर इनके द्वारा हड़प लिए गए। इस मामले में पुलिस के द्वारा आवेदन मिलने के बाद हरकत में आई और मामले में जांच शुरू कर दी। 

एसपी राजेशसिंह चंदेल, एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया व सीएसपी अजय भार्गव ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के लिए टीआई कातवाली सुनील खेमरिया, एएसआई दीपक पालिया, एसआई प्रियंका पाराशर, प्राआर.ऊदलसिंह, रामजी पाराशर, भूपेंद्र, शिवांशु, अजीत एवं साईबर सेल देवेंद्र के साथ टीम गठित कर सायबर सेल के माध्यम से जानकारी ली तो पता चला कि एक खास दोस्त ने बैराड़ की महिला को उसका मोबाइल नं. देकर उसे फंसा कर ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी। 

जिस पर बैराड़ की महिला ने अपने दो पुरूष साथी एवं दो लड़कियों की मदद से फरियादी को फांस कर ब्लैकमेलिंग की घटना को अंजाम दिया। हनी ट्रेप के प्रकरण में दो पुरूष एवं एक लड़की को गिरफ्तार कर ब्लेकमेिलिंग की राशि 40 हजार बरामरद कर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment