जिला कलेक्टर के द्वारा मामले में जांच को लेकर टीम की गठितशिवपुरी। प्रसव के दौरान सिद्धीविनायक हॉस्पिटल में हुई घटना को लेकर एक ओर जहां करैरा की पूर्व विधायक शकुंतला खटीक द्वारा बहू का सीजर कराने के आरोपों के बाद अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे तो वहीं दूसरी ओर अपने ऊपर लगे आरोपों का सिद्धिविनायक हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा खारिज किए गए है और आरोपों को निराधार बताया।
इस मामले में आगे आकर हॉस्पिटल प्रबंधन ने बयान जारी किया है जिसमें सिद्धि विनायक हॉस्पिटल संचालक राजेंद्र शर्मा और डॉ.पीडी गुप्ता का कहना है कि करैरा पूर्प विधायक शकुन्तला खटीक की बहू मधु खटीक की डिलीवरी के संबंध में पूर्व विधायक शकुंतला खटीक ने जो बयान दिया है, वह पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बदनाम करने की साजिश है। हॉस्पिटल संचालकों का कहना है कि सीजर की बात सरासर झूठी है, क्योंकि इनकी बहू की डिलीवरी के लिए शाम 4:30 बजे सिद्धिविनायक मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया और सीजर सुबह 4:30 बजे किया। इस पूरे 12 घंटे तक नॉर्मल डिलीवरी की कोशिश की गई, इस बीच गायनेकोलॉजिस्ट तीन बार जच्चा को देखने आईं और हर बार शकुंतला खटीक को बताया कि नॉर्मल डिलीवरी की संभावना कम है।
इसके बाद ही हमारे स्टाफ व मैडम ने नार्मल डिलीवरी का इंतजार किया। रात 4 बजे बच्चे ने लेट्रिंग पास की थी और फिटर डिस्टेंस तो तुरंत जच्चा-बच्चा की जान बचाने की खातिर सीजर किया। जिसमें स्वयं शकुंतला खटीक की सहमति ली गई। तीन बार बच्चे का सिर अंदर करने वाली बात है तो मेडिकल साइंस की किसी पद्धति से किसी भी तरह एक बार सिर बाहर आ जाए तो किसी भी तरह अंदर नहीं किया जा सकता। यह हॉस्पिटल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। शकुंतला खटीक हॉस्पिटल को बदनाम करने व पैसे ना देने के आशय से हॉस्पिटल के खिलाफ बयानबाजी कर रहीं हैं।
सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलेवरी की जगह जबरन सीजर ऑपरेशन करने के संबंध में जांच समिति गठित
वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलेवरी की जगह जबरन सीजर ऑपरेशन करने के संबंध में जांच समिति गठित की है। गठित जांच समिति में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, जिला चिकित्सालय शिवपुरी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मोना गुप्ता, विकासखण्ड करैरा की बीएमओ डॉ.संत कुमार शर्मा, जिला चिकित्सालय शिवपुरी की स्टॉफ नर्स (नर्सिंग मेंटर) श्रीमती ज्योत्सना डीन रहेंगी। उक्त जांच समिति विधानसभा क्षेत्र करैरा की पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला खटीक से प्राप्त शिकायती आवेदन पर जांच उपरांत सात दिवस में अपना प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। जिससे प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलेवरी की जगह जबरन सीजर ऑपरेशन करने के संबंध में जांच समिति गठित
वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलेवरी की जगह जबरन सीजर ऑपरेशन करने के संबंध में जांच समिति गठित की है। गठित जांच समिति में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, जिला चिकित्सालय शिवपुरी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मोना गुप्ता, विकासखण्ड करैरा की बीएमओ डॉ.संत कुमार शर्मा, जिला चिकित्सालय शिवपुरी की स्टॉफ नर्स (नर्सिंग मेंटर) श्रीमती ज्योत्सना डीन रहेंगी। उक्त जांच समिति विधानसभा क्षेत्र करैरा की पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला खटीक से प्राप्त शिकायती आवेदन पर जांच उपरांत सात दिवस में अपना प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। जिससे प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
No comments:
Post a Comment