Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 13, 2022

यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस


शिवपुरी-
स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सतनवाड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज यूआईटी शिवपुरी में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कर भागीदारी की। कार्यक्रम का निर्देशन संस्था के डायरेक्टर डॉ राकेश सिंघई के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में पवन शर्मा प्रबंधक सर्वस्वती आवासीय विद्यालय शिवपुरी ने मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित होकर युवा छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। 

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की सांस्कृतिक समन्वयक डॉ आशिमा पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे निबंध लेखन, वाद विवाद, रंगोली, पोस्टर निर्माण, कविता पाठन आदि जिनमे से निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो प्लेटफार्म में किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियो का आंकलन पैनल के सदस्यों डॉ स्मिता जैन, डॉ संजीव गुप्ता, डॉ नम्रता गुप्ता, डॉ आशिमा पांडेय एवं श्रीमान धर्मेंद्र यादव द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के यह रहे विजेता
आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम देवेंद्र राठौर, द्वितीय ओजस्विता चौधरी, तृतीय मुस्कान परिहार (निबंध लेखन)
प्रथम आशुतोष तिवारी, द्वितीय लोकेन्द्र यादव, तृतीय रौनक जैन (वाद विवाद)
प्रथम कृति गोयल/तन्वी अग्रवाल, द्वितीय ज्योति रावत, तृतीय अदिति मांझी (पोस्टर निर्माण)
प्रथम मुस्कान परिहार/प्राची उपाध्याय, द्वितीय तन्वी अग्रवाल/उत्कर्ष भदौरिया, तृतीय ओजस्विता चौधरी/वर्तिका कुशवाह
प्रथम वंशिका श्रीवास्तव (स्वदेशी गायन)
प्रथम ज्योति रावत, द्वितीय वासुदेव रावत, तृतीय देशराज सिंह सिसोदिया (कविता पाठन) में शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment