Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 8, 2022

बिजली विभाग की अवैध रूप से हीटर प्रयोग करने वालों पर कार्यवाही


लुधावली, मदकपुरा व गौशाला क्षेत्रो में चोरी से बिजली के द्वारा हीटर जलते हुए पकड़ेए दी चेतावनी

शिवपुरी-इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच लोग अवैध रूप से घरों में हीटर का प्रयोग कर बिजली विभाग लाईनों पर लोड बढ़ाने का काम कर रहे है। इसे देखते हुए बिजली विभाग के द्वारा शहर के लुधावली, मदकपुरा, गौशाला सहित आसपास के क्षेत्रों में घरों में घुसकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दबिश दी और कई घरों में मौजूद जलते हुए हीटरों को देखकर मौके पर ही उन्हें निकलवाया गया साथ ही आसपास कई लोग अवैध रूप से बिजली की कुन्दियां डाले हुए थे उन्हें भी हटाया और लोगों को चेतावनी दी कि वह हीटर का प्रयोग अवैध रूप से ना करें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बताना होगा कि इन दिनों सर्दी के मौसम को देखते हुए बिजली विभगा के द्वारा यह कार्यवाही मप्र विद्युत मण्डल के महाप्रबंधक पीआर पाराशर के निर्देश पर सहायक यंत्री रणजीत सिंह भदौरिया के साथ पूरी टीम ने लुधावली, मदकपुरा व गौशाला में कार्यवाही को अंजाम दिया। यहां लगातार दो दिनों में करीब 120 से अधिक हीटरों को घरों में कार्यवाही करते हुए जांचा और घरों में लगे हीटरों को निकाला। इसके बाद आगे पंचनामा बनाया जाएगा और कई कुंदिया डली हुई थी उन्हें निकाला गया। इसके साथ ही लोगों को निर्देशित किया कि विधिवत कनेक्शन लेकर ही बिजली का प्रयोग करें और कार्यवाही से बचे। बाबजूद इसके नहीं माने तो ऐसे हीटर का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध मप्र विद्युत अधिण् की धारा 135,  136 के तहत कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment