शिवपुरी-कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने ग्राम फतेहपुर स्थित एसपीएस एकेडमी ऑफ नर्सिंग कालेज में कोरोना संक्रमण से बचाव व उपाय पर नर्सिंग स्टाफ व जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स के साथ कोविड कार्यशाला का आयोजन किया गया।एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा अपने उद्बोधन में स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाव के व्यवहारिक ज्ञान व क्षेत्र में आने वाली समस्याओं व उनके निदान के बारे में समझाया गया। जिला चिकित्सालय के डॉ महेंद्र अग्रवाल, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हीरेंद्र जादौन व जिला चिकित्सालय कोविड इंचार्ज आसमा सिद्धकी द्वारा नर्सिंग स्टाफ को पीपीई किट व पॉजिटिव व्यक्तियों के इलाज करते समय स्वयं को संक्रमण से बचाव व पॉजिटिव व्यक्तियों के इलाज के प्रोटोकॉल को समझाया।
इस अवसर पर स्टाफ के मन में आ रहे प्रश्नों को भी एसडीएम व डॉक्टर्स द्वारा संतुष्टिपूर्वक जवाब दिया गया। एकेडमी के डायरेक्टर अशोक ठाकुर को कोरोना काल में नर्सिंग कॉलेज में सभी आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए तथा जरूरत पडऩे पर प्रशिक्षित स्टाफ का भी उपयोग कोविड के मरीजों की देखभाल में किया जाएगा। नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर अशोक ठाकुर द्वारा इस कार्यशाला के आयोजन करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यशाला में एसडीएम गणेश जायसवाल, डॉ.महेंद्र अग्रवाल, बीएमओ धीरेंद्र जादौन, कोविड इंचार्ज आसमा सिद्धकी, एसपीएस एकेडमी ऑफ नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर अशोक ठाकुर व उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment