शिवपुरी। नव वर्ष के मौके पर होटल सोनचिरैया में ओमकार इवेंट द्वारा सुपरवीमन फैशन डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे फैशन रैंप विजेता लक्ष्मी राठौर व डाँस विजेता रश्मि शिवहरे बनी, रनर में रूपा शर्मा, हिमानी कश्यप व डाँस रनर सुनैना सुमन, रेखा अग्रवाल रही। सुपर जज में मिसेज इंडिया रिंकी वर्मा, जैसी प्रियंका शिवहरे, ब्यूटी एक्सपर्ट सोनिया वोवल ने विजेताओ के नाम की घोषणा की सभी विजेताओ को मुख्य अतिथि श्रीमती मिथलेश शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती शोभा पुरोहित, समाजसेवी श्रीमती विभा रघुवंशी, समाजसेवी दीप्ती त्रिवेदी, सुनीता भदौरिया, स्वाति गिल, जेसी आईपीपी श्रीमती शशि शर्मा, जेसी अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल के द्वारा सम्मानित कर पुरुस्कार वितरण किया गया। जेसीआई डायनमिक की टीम द्वारा विशेष रैंप प्रस्तुति भी दी गयी।
मॉडलिंग शो के कई पुरस्कार जीत चुकी मिस चारु शर्मा ने मनमोहक रैंप किया। कार्यक्रम में ग्रुप डांस प्रस्तुति आर जी डांस स्टूडियो से रोबिन, पंकज, गगन, ललित, आनंद के द्वारा की गई, इसके कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर शिवानी एश्वर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग राम बुटीक, विकास इलेक्ट्रॉनिक, नीतू हर्बल बयूटी पार्लर, कलश डेकोरेशन, आरजी डाँस, नीतू फैंसी ज्वैलरी का रहा। इवेंट पार्टनर ओमकार ओर्गानिक, मीडिया प्रभारी आरती जैन राजधानी तक का विशेष आभार एवं भव्य कार्यक्रम के लिए राम गुप्ता द्वारा सभी का अभिवादन किया गया।
No comments:
Post a Comment