एसडीएम राजन वी नाडिया रहे मौजूदशिवपुरी/पोहरी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा अभी से पुख्ता तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में पोहरी नगर परिषद द्वारा शासकीस बालक छात्रावास पोहरी को 50 बिस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया। एडीएम श्री शुक्लाएएसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया द्वारा प्रशासनिक टीम के साथ क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान नप सीएमओ पोहरी पूरन सिंह कुशवाह एनन्द किशोर गुप्ता सहित बीआरसीसीए तहसीलदार आदि भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री शुक्ला एव एसडीएम श्री नाडिया द्वारा क्वारंटाइन सेंटर की साफ.सफाई व्यवस्थाए खाना सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। एडीएम द्वारा क्वारंटाइन सेंटरअधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। एव व्यबस्था देखकर संतोष जाहिर किया गया
एसडीएम राजन वी नाडिया रहे मौजूदशिवपुरी/पोहरी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा अभी से पुख्ता तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में पोहरी नगर परिषद द्वारा शासकीस बालक छात्रावास पोहरी को 50 बिस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया। एडीएम श्री शुक्लाएएसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया द्वारा प्रशासनिक टीम के साथ क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान नप सीएमओ पोहरी पूरन सिंह कुशवाह एनन्द किशोर गुप्ता सहित बीआरसीसीए तहसीलदार आदि भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री शुक्ला एव एसडीएम श्री नाडिया द्वारा क्वारंटाइन सेंटर की साफ.सफाई व्यवस्थाए खाना सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। एडीएम द्वारा क्वारंटाइन सेंटरअधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। एव व्यबस्था देखकर संतोष जाहिर किया गया
No comments:
Post a Comment