Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 14, 2022

बड़ौदी पर भारी वाहनों की नो एंट्री खुली तो करेंगे विरोध, आज देंगें कलेक्टर को ज्ञापन


शिवपुरी-
भारी वाहनों के नगर में प्रवेश को लेकर प्रात: 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो इण्ट्री जोन घोषित किया गया है और काफी हद तक इस प्रतिबंध से दुर्घटनाओं में भी कमी देखने को मिली है। ऐसे में बताया गया है कि इस नो एण्ट्री जोन को खोले जाने को लेकर विचार किया जा रहा है। यह जानकारी लगते ही स्थानीय बड़ौदी क्षेत्र के रहवासियों ने इस नो एण्ट्री जोन को पुन: खोले जाने का विरोध करना शुरू कर दिया है और इसी क्रम में अब बड़ौदी के रहवासियों के द्वारा इस संबंध में नो एण्ट्री जोन को यथावत बनाए रखने के लिए एक ज्ञापन शनिवार को कलेक्टर को सौंपा जाएगा। 

यहां नो एण्ट्री जोन का यह विरोध कर रहे बड़ौदी के रहवासियों में संजय ओझा, धर्मेन्द्र रावत, विपिन ओझा, शिवराम रावत, विनोद रावत, कालीचरण शर्मा, संतोषी शर्मा, भूपेंद्र कुशवाह, गजराज सिंह रावत, श्रीमती असरफी बाई, श्रीमती आशा चतुर्वेदी, श्रीमती शांति रावत, मलखान यादव, मोनू लोधी, लक्ष्मण रावत, हरिओम ओझा आदि शामिल है। यहां सभी लोगों ने बड़ौदी क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है यदि इसके बाद भी यहां भारी वाहनों की आवाजाही हेतु नो एण्ट्री जोन खोला गया तो स्थानीय लोग सड़कों पर बैठकर चक्काजाम जैसे हालात निर्मित करेंगें इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment