Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 21, 2022

कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से सशर्त खुला भारी वाहनों का गुना नाके तक प्रवेश



कलेक्टर-एसपी सहित एसडीएम, एसडीओपी, ट्रेफिक प्रभारी ने किया मौका मुआयना, बेरीकेट हटाकर खोला प्रवेश द्वार

शिवपुरी-शहर के एबी रोड़ स्थित ग्राम ककरवाया से लेकर गुना नाके तक भारी वाहनों के प्रात: 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगे प्रतिबंध से इस मार्ग से जुड़े लोगों का रोजगार छिन रहा था ऐसे में इन हालातों के मद्देनजर शिवपुरी ट्रक-ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह (मुन्नाराजा)के द्वारा पहल करते हुए इस समस्या से कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को अवगत कराया जिस पर कैबीनेट मंत्री ने रोजगार से जुड़े इस मद्दे को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलि अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल केा उचित कार्यवाही  के निर्देश दिए जिस पर कलेक्टर-एसपी के द्वारा गुना नाके से ग्राम ककरवाया फोरलेन तक निरीक्षण किया गया और इस बात पर सहमति बनी कि सशर्त वाहनों के नगर में प्रवेश को लेकर ही यहां से वाहनो को नगर के गुना नाके तक प्रवेश दिया जाएगा जिस पर शिवपुरी ट्रक-ट्रांसपोर्ट यूनियन सहित मिस्त्री यूनियन, ऑटो पाट्र्स यूनियन के द्वारा अभिनव पहल की मांग कैबिनेट मंत्री से की जा रही थी 

इसे लेकर अब कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा शहर के गुना नाका स्थित क्षेत्र का मौका मुआयना किया गया साथ ही इस दौरान पाया गया कि गुना नाका क्षेत्र से लेकर ग्राम करवाया तक मिस्त्री यूनियन, ऑटो पाट्र्स, शिवपुरी ट्रक ट्रांसपोर्ट आदि के कारोबार पर काफी गहरा असर पड़ रहा है इसे ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों को ग्राम करवाया से गुना नाका स्थित इंडस्ट्री एरिया तक आने की अनुमति प्रदान की गई है।

प्रशासन के द्वारा बहाल किया भारी वाहनों के प्रवेश का मार्ग
इस पहल पर यूनियन के संरक्षक रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार के निर्देशन में हेवी ट्रेफिक बहाली को लेकर शुक्रवार को प्रात: 9 बजे एसडीएम गणेश जायसवाल, एसडीओपी भार्गव, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव यहां पहुंचे और समस्त यूनियनों को भारी वाहनों के आगमन और परिवहन की व्यवस्था बहाल की। साथ ही यहां शिवपुरी ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह मुन्ना राजा ने समस्त ट्रक ऑपरेटर व मैकेनिक व ऑटो पर पाट्र्स संचालकों से भी अपील की है कि शासन के द्वारा सशर्त भारी वाहनों के आगमन और परिवहन की अनुमति मिली है इसलिए नियम निर्देशों का पालन करना आवश्यक है अब से ग्राम करवाया से भारी वाहन इंडस्ट्रियल एरिया तक आ सकेंगे लेकिन शहर में इन वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, इन हालातों में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें अन्यथा के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी वह स्वीकार करना होगा।

यूनियनों ने माना कैबीनेट मंत्री व जिला प्रशासन का आभार
भारी वाहनों के रोजगार से जुड़े इस आगमन एवं परिवहन व्यवस्था पर शिवपुरी ट्रक ट्रांसपोर्ट सहित अन्य यूनियनों के पदाधिकारियों में लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल,व गुलजार भाई सहित, विनोद शास्त्री, मेकेनिक यूनियन के अध्यक्ष सिद्दीक खान, मोहम्मद सादिक खान पप्पू भाई, स्पेयर पाट्र्स यूनियन अध्यक्ष गगन अरोरा व समस्त यूनियनों के द्वारा इस अभिनव पहल की स्वीकारोक्ति पर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का यहां के व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, ट्रक मालिकों, धर्मकांटा, पेट्रोल पंप, स्पेयर पार्ट, मिस्त्री, गोदाम मालिक आदि सभी कारोबारियों के हितों को देखते हुए जो निर्णय लिया है और जो ट्रैफिक में छूट दी है, उसके लिए कैबीनेट मंत्री का बहुत.बहुत धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है। यहां एसडीएम, एसडीओपी व ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा लगाए गए बैरीकेट हटाकर परिवहन व्यवस्था को बहाल करने का शुभारंभ किया गया और इस ट्रैफिक बहाली को लेकर आभार भी माना।

No comments:

Post a Comment