Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 11, 2022

जनसुनवाई में विकलांग बेटी को लेकर पहुंची महिला, कहा ससुरालीजन करते हैं प्रताडि़त व पति की जमीन भी करा ली नाम


शिवपुरी।
जिले की तहसील नरवर ग्राम सोनर की रहने वाली महिला सोनू भार्गव मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अपनी विकलांग बेटी के साथ जनसुनवाई में पहुंची। यहां बैठे अधिकारियों को अपनीफरियाद सुनाते हुए सोनू ने बताया कि उसकी शादी को 20 साल हो गए हैं। इन 20 सालों में दहेज के लिए ससुरालीजनों से उसे तरह.तरह से प्रताडि़त किया। सोनू ने बताया कि उसकी एक विकलांग बेटी व एक 5 साल का बच्चा है ससुरालीजन उन्हें भी पहनने के नए कपड़े न देकर फटे-पुराने कपड़े दिए जाते हैं और कहते हैं कि मायके से दहेज लेकर आओ तभी हम तुम्हारे लिए कुछ करेंगे। 

साहब! मेरे पति बड़े ही सीधे हैं वो कुछ नहीं जानते। इन लोगों न पति के नाम 9 बीघा जमीन धोखे से अपनी छोटी बेटी के नाम करा दी है जिसका पूर्ण रूप से नामांतरण नहीं हुआ है। मामले को लेकर मैंने महिला थाने में भी आवेदन दिया था लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं थाने के चक्कर लगा.लगाकर परेशान हो गई लेकिन वहां नहीं सुनी गई। अब आपके पास आस लगाकर आए हैं कृपया मदद कर इंसाफ  दिलाएं।

No comments:

Post a Comment