Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 8, 2022

अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों का शीघ्र हो फील्ड पर सर्वे : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया


केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी कलेक्टर को दिए निर्देश, तत्काल पहुंची सर्वे टीम फील्ड में

शिवपुरी-विगत दिवसों में अंतराल से हो रही बारिश और आज रात्रि को हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से कोलारस विधानसभा के लुकवासा, बदरवास रन्नौद तहसीलों में हुई ओलावृष्टि से जहां सरसों, धनिया, चना, मसरा की फसल तो लगभग नष्ट हो गई है, वही गेंहू की फसल भी प्रभावित हुई है। मौसम की मार से चिंतित किसानों के संबंध में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल सुबह शिवपुरी जिला कलेक्टर से बात की और जिला प्रशासन को सर्वे करने के निर्देश दिए। 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किसानों से भी कहा है कि वह प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को देखकर वह घवराए नहीं, केन्द्र और राज्य सरकार उनके साथ है। शीघ्र ही शासन.प्रशासन उनके नुकसान की भरपायी हेतु उचित मुआवजा एवं बीमा मिले, इस दिशा में प्रशासन को निर्देश दिए। ज्ञात रहें कि आज रात्रि 10 से 12 बजे के मध्य कोलारस विधानसभा का लुकवासा, बदरवास और रन्नौद तहसील का क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। सर्वे टीम तत्काल गांव में पहुंचकर सर्वे कर रही है। जो नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट जिला प्रशासनए राज्य सरकार को भेजेंगी। कोलारस एसडीएम द्वारा मय दल के फसलों का ओलावृष्टि से हुए नुकसान का प्राथमिक आंकलन किया गया। 

No comments:

Post a Comment