Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 18, 2022

गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह


नहीं होंगे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिवपुरी-गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। स्थानीय पोलो ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए समारोह का आयोजन होगा जिसमें स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। 

समारोह में परेड निकाली जाएगी और विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए गए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समारोह के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य सौंपे हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गए कार्यों को पूरा करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेलए एडीएम उमेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment