शिवपुरी। शासकीय आयुष दवासाज कर्मचारी संघ शिवपुरी के बैनर तले जिला आयुष कार्यलय में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ करने पूर्व भगवान धनवंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित किया गया और सभी कर्मचारियों के द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए शासकीय आयुष दवासाज कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पौंड्रिक एवं प्रदेश महामंत्री श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव के द्वारा सभी कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग, ईमानदार और निष्ठा के साथ निर्वहन करने हेतु एवं आयुष पद्धति को अपनाने तथा सभी को आयुष पद्धति के बारे में जागरूक करने और शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित शासकीय आयुष दवासाज कर्मचारी संघ के संरक्षक डॉ.ओ.पी.रघुवंशी ने कहा कि आयुष कर्मचारी अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करें और अगर आपको आयुष विभागीय सम्बंधित कोई समस्या है तो आप हमारे संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराएं और जिसका हम आपके सम्बंधित अधिकारी से मिलकर आपकी समस्या का समाधान करेंगे। वहीं इस दौरान डॉ अनिल वर्मा अपने उद्बोधन में कहा कि वैश्विक महामारी और कोरोना के भीषण संक्रमण दौर में आयुष दवासाज कर्मचारी की महती भूमिका रही और आगे भी आयुष दवासाज कर्मचारी का अमूल्य योगदान रहेगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ टीसी आर्य और आयुष दवासाज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्याम जाटव एवं आभार दीपक रजक द्वारा व्यक्त किया। वहीं इस दौरान शासकीय आयुष दवासाज कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पौंड्रिक, प्रदेश महामंत्री श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव, संघ संरक्षक डॉ ओपी रघुवंशी, डॉ अनिल वर्मा, डॉ टीसी आर्य, डॉ धर्मेन्द्र दीक्षित, डॉ पवन राजपूत, डॉ अभिषेक तोमर, घनश्याम जाटव, संघ जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता आदिवासी, सचिव राहुल जाटव, सहसचिव टेकन सिंह कुशवाह, कोषाध्यक्ष दीपक रजक और पदाधिकारी गण एवं आयुष स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment