Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 21, 2022

सबसे पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने उठाई थी रोजगार से जुड़ी पीड़ा


शिवपुरी-
 बताना होगा कि ग्राम ककरवाया से लेकर गुना नाके तक भारी वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंध के निर्देेशों को लेकर जिला प्रशासन से इस ओर ध्यानाकर्षण की मांग शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा की गई थी जिसमें उन्हेांने प्रेस को जारी बयान के माध्यम से मांग की थी कि 'भारी वाहनों के प्रवेश से ऐतराज नहीं लेकिन इस कार्य से जुड़े परिवारों का ख्याल रखे प्रशासनÓ शीर्षक के माध्यम से अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाई थी। 

ऐसे में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने भी ग्राम ककरवाया से गुना नाके तक खोले गए भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है और जिला प्रशासन का आभार माना है कि उनके ध्यानाकर्षण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया और अब शहर में भारी वाहनों को ग्राम ककरवाया फोरलेन से लेकर गुना नाके तक आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी जिससे यहां के व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, ट्रक मालिकों, धर्मकांटा, पेट्रोल पंप, स्पेयर पार्ट, मिस्त्री, गोदाम मालिक आदि का जीवन यापन भी चल सकेगा और इस कार्य से जुड़े लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। इस अभिनवल को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा जनहित में इस कार्य को समर्पित किया गया।

No comments:

Post a Comment