Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 14, 2022

भारतीय रेडक्रॉस समिति के निर्विरोध चुनाव संपन्न


चेयरमेन अरविन्द दीवान लाल, बाईस चेयरमेन व प्रदेश प्रतिनिधि आलोक एम इंदौरिया, सचिव बने समीर गांधी

शिवपुरी-आज भारतीय रेडक्रॉस के चुनाव प्रतिक्रिया निर्विरोध रूप से संपन्न कराई गई जिसमें चेयमेन के पद पर उद्योगपति अरविन्द दीवान लाल एवं बाईस चेयरमेन एवं प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया, सचिव समीर गांधी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर राकेश शर्मा, सह सचिव राहुल गंगवाल को बनाया गया हैं इन सभी मनोनीत सदस्यों को विधिवत हस्ताक्षर कराकर कल्याणी धर्मशाला अस्पताल चौराहे पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। सभी नवनिर्वाचित समस्त निर्वाचि टीम द्वारा कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का आभार माना साथ ही उन्हीं के मार्गदर्शन यह टीम आगे कार्य करने की समिति दी।

समाजसेवी संस्था भारतीय रेडक्रॉस की विधिवत चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई जिसमें निर्वाचन अधिकारी एडीएम उमेश शुक्ला व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पवन जैन रहे। संस्था की अधिसूचना के आधार पर निर्वाचन समिति में प्रो.एस.एस.खण्डेलवाल, प्रो.ए.पी. गुप्ता द्वारा पहले सदस्यों की गणना के कॉलम को पूरा किया फिर सदस्यों द्वारा तीन लोगों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई, इन आपत्तियों को पूर्ण रूप से निर्र्वाचन अधिकारियों द्वारा खारिज करने के बाद आवेदन आमंत्रित किए जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा विधिवत 19 सदस्यों ने आवेदन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।

 इससे कुछ समय के लिए ऐसा प्रतित हुआ कि अब प्रक्रिया निर्वाचन कराना पड़ेगी लेकिन बाद में दो सदस्यों ने अपने आवेदन वापस ले लिए जिनमें मुकेश जैन एवं नरेन्द्र जैन भोला रहे, इन्होंने अपनी आवेदन वापस लेने पर सहमति जताई, इसके बाद प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई। शेष बचे 17 सदस्यों में चेयरमेन अरविन्द दीवान लाल, बाईस चेयरमेन एवं प्रदेश प्रतिनिधि आलोक एम इंदौरिया, सचिव एवं साधारण सभा के प्रतिनिधि समीर गांधी, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा गंगाचल, साधारण सभा के प्रतिनिधि डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, सह सचिव अभिभाषक राहुल गंगवाल सहित सदस्यों में श्रीमती किरण ठाकुर, संतोष शिवहरे, डॉ. भगवत बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, हितेश हरियाणी, गगन अरोरा, नमन विरमानी, रवि गोयल, राजेश गुप्ता, राहुल गोयल, राजेन्द्र राठौर को मनोनीत किया गया हैं। सभी के मनोनयन पर उनके ईष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया।  

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जल्द ही बनाई जाएगी नई योजना: समीर गांधी
नव निर्र्वाचि सचिव समीर गांधी ने कहा कि हम भारतीय रेडक्रॉस समिति के माध्यम से शिवपुरी जिले की जनता के लिए सेवा के क्षेत्र में कुछ बेहतर काम कर सकें। इसके लिए जल्द ही कुछ क्षेत्रों में संस्था और सदस्यों के सहयोग से काम की योजना तैयार की जा रही हैं। जिससे शिवपुरी जिले में जनता को स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में लाभ मिल सकेगा और उनकी मदद हो सके।  

No comments:

Post a Comment