Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 13, 2022

सेल्समैन द्वारा समय पर नहीं दीया जा रहा खाद्यान्न राशन


शिवपुरी/पिछोर-
जिले के भौती क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिपारा में सेल्समैन द्वारा समय पर खाद्य राशन नहीं दिया जा रहा है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने तहसील पिछोर में एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपारा के सेल्समैन द्वारा ग्रामवासियों से अंगूठा लगवा दिया जाता है लेकिन राशन नहीं दिया जाता, जब ग्रामीणजन राशन की कहते हैं तो बोल दिया जाता है कि अगले महीने आना, अगले महीने दूंगा और मध्यप्रदेश शासन एवं केंद्र शासन द्वारा गरीबों को 1 महीने में दो बार राशन दीया जाता है पर ग्रामीणों का कहना है कि हमें सिर्फ  महीने में एक बार ही यह राशन दिया जाता है वह भी आधा अधूरा राशन, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर सेल्समैन देवीलाल आदिवासी के खिलाफ  तहसील जाकर एसडीएम को आवेदन दिया और अपने हक का राशन दिलवाने की गुहार लगाई। मामले में एसडीएम ने ग्रामीणाों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 


No comments:

Post a Comment