Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 9, 2022

यज्ञ एवं अपना घर आश्रम में दान कर मनाई गई स्व.उर्मिला गांधी की द्वितीय पुण्यतिथि


श्रद्धांजलि स्वरूप आर्य समाज में किया गया विशेष यज्ञ अनुष्ठान, गांधी परिवार ने किया स्मरण, लिया सेवा संकल्प

शिवपुरी- आर्य समाज की आधार स्तम्भ के रूप में पहचानी जाने वाली सरल, सहज, मृदुभाषी व्यवहार की धनी कुशल समाजसेविका स्व.श्रीमती उर्मिला गांधी के देवलोक गमन के बाद उनकी द्वितीय पुण्यतिथि आर्यजनों के द्वारा स्थानीय आर्य समाज मंदिर में विशेष यज्ञ के साथ मनाई गई तो वहीं दूसरी ओर गांधी परिवार के द्वारा इस पुण्यस्मृति के अवसर पर अपना घर आश्रम पहुंचकर ३१ हजार रूपये की राशि दान कर प्रभुजियों के सेवा कार्य के साथ श्रद्धांजलि देते हुए मनाई गई। 

इस अवसर पर गांधी परिवार के संरक्षक इन्द्रप्रकाश गांधी सहित वरिष्ठ समाजसेवी समीर गांधी,श्रीमती कल्पना गांधी, प्रपौत्र राहिल गांधी व अन्य परिजन मौजूद रहे जिन्होंने इस सेवा गतिविधि के माध्यम से स्व.श्रीमती उर्मिला गांधी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर मानव सेवा का संकल्प लिया। 

बताना होगा कि आर्य समाज की आधार स्तम्भ के रूप में स्व.श्रीमती उर्मिला गांधी को समस्त आर्यजन पहचानते थे जब भी उन्हें कोई सेवा कार्य करना होता तो वह किसी से कहने की अपेक्षा आगे बढ़कर स्वयं करती और गरीब, निर्धन, जरूरतमंदों की सेवा के साथ-साथ सर्वप्रथम आर्य समाज मंदिर पहुंचकर समस्त यज्ञ करने की तैयारियो में बढ़-चढ़कर भाग लेती, दुर्भाग्य गत वर्ष आकस्मिक दुर्घटना में स्व.श्रीमती उर्मिला गांधी इस दुनिया से देवलोक गमन कर गई लेकिन उनकी सेवा कार्य करने की विरासत को गांधी परिवार ने सिर माथे लिया और उनकी स्मृति में अपना घर आश्रम के लिए करोड़ों रूपये की भूमि को सेवास्वरूप दान कर दिया गया जहां अब भव्य अपना घर आश्रम का निर्माण संस्था पदाधिकारियों के द्वारा कराया जारहा है। 

इसके अलावा स्व.श्रीमती उर्मिला गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भी गांधी परिवार के द्वारा अपना घर आश्रम पहुंचकर ३१ हजार रूपये की राशि दान कर सेवा कार्य करने का अनुकरणीय कार्य किया गया व आर्यजनों के द्वारा आर्य समाज मंदिर में विशेष यज्ञ कर पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

No comments:

Post a Comment