लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथशिवपुरी-एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना हम साफ स्वच्छ रहकर और समाज को स्वच्छ रखकर ही कर सकते हैं जब हम खुद स्वच्छ रहेंगे तभी दूसरों को स्वच्छ रहने की हिदायत या सुझाव दे सकेंगे। उक्त कथन बदरवास सीएमओ प्रियंका सिंह ने बदरवास में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर आम लोगों को जागरूक किए जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम में कही।
नगर परिषद बदरवास के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर आम लोगों में भी जागरूकता पैदा करने का काम प्रारंभ कर दिया है इसी क्रम में विगत दिवस सीएमओ प्रियंका सिंह के द्वारा लोगों से आग्रह किया गया कि सफाई स्वच्छता पर ध्यान दें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह किया है कि वह कम से कम 100 लोगों को इसके लिए तैयार करें जो 1 साल में यानी 365 दिन में मात्र 100 घंटे देकर अपने आसपास की सफाई करें। उन्होंने शपथ दिलाते समय यह भी कहा कि ना तो हम गंदगी खुद पहल आएंगे और ना ही दूसरों को फैलाने देंगे और यदि कोई गंदगी फैलाता पाया जाता है तो हम उसे रोकेंगे और उसे सफाई के लिए प्रेरित करेंगे।
No comments:
Post a Comment