Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 14, 2022

चाइल्ड लाइन शिवपुरी ने मनाई बच्चों के साथ संक्रांति एवं लोगों को किया जागरूक


शिवपुरी-
चाइल्डलाइन शिवपुरी द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रथम दिवस ग्राम विनेगा बस्ती में बच्चों के साथ संक्रांति मनाई, यहां बच्चों को पतंग, लड्डू, बिस्किट वितरित किए गए एवं समाज सेवी अशोक अग्रवाल के सहयोग से पटेल नगर पार्क की नेकी की दीवार से प्राप्त कपड़ो को बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े भी वितरित किए गए साथ ही सभी उपस्थित लोगों के हाथ सेनेटाइज कराए गए बच्चों को मास्क लगाए गए, उपस्थित सभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं कोविड से बचाव के उपाय समझाये एवं 1098 सर्विस की जानकारी दी गई। 

दूसरे दिन मकर संक्रांति के दिन शहर के बाणगंगा मंदिर पर श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं कोविड से बचाव के उपाय समझाये एवं 1098 सर्विस की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन नोडल सिटी समन्वयक शिवपुरी सौरभ भार्गव, सेंटर समन्वयक अरुण कुमार सेन, ममता संस्था जिला समन्वयक कल्पना रायजादा, काउंसलर श्रष्टि ओझा, टीम मेम्बर हिमत सिंह, संगीता चव्हाण, समीर खान, विनोद परिहार, अप्सरा बानो, सुल्तान सिंह, स्वयंसेवक सोनू आदिवासी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment