Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 15, 2022

बढ़ते हुए संक्रमणों के दौर में एक्यूप्रेशर पद्धति सटीक साबित होगी : मुकेश रघुवंशी


वरदान एक्यूप्रेशर एवं हेल्थ केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी। शहर के गुरूद्वारा चौराहे पर सुभाष मार्केट न्यू लाईफ पैथ के पास वरदान एक्यूप्रेशर एवं हेल्थकेयर सेंटर सुजौक थैरेपी एवं कलर थैरेपी का शुभारंभ किया गया। भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में वरदान एक्यूप्रेशर एवं हेल्थकेयर सेंटर का फीता काट कर शुभारंभ हुआ। 

इस दौरान वरदान एक्यूप्रेशर एवं हेल्थकेयर सेंटर के संचालक थेरेपिस्ट हेमन्त कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि हमारे यहां मधुमेह, ब्लड प्रेशर, गांठिया रोग, पेरालिसिस विभिन्न रोगो का उपचार और संक्रमणों से रोकथाम के लिए पोइंटस के द्वारा उपचार किया जाता है। जिसमें सुजौक थैरेपी एवं कलर थैरेपी हैं। इस दौरान भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश रघुवंशी ने बताया कि बढ़ते हुए संक्रमणों, बीमारियों के दौर में एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति सटीक साबित होगी क्योंकि दिन प्रतिदिन बढ़ रहें संक्रमण और बीमारियों से लडऩे के लिए हम बार बार मेडिसिन नहीं लें सकते और उसके लिए हमें डाक्टर का भी परामर्श लेना होता है। थैरेपी हम घर पर स्वयं भी कर सकते हैं।

वरदान एक्यूप्रेशर एवं हेल्थकेयर सेंटर सुजौक थैरेपी एवं कलर थैरेपी के संचालक थेरेपिस्ट हेमन्त कुमार शर्मा, भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला अध्यक्ष मुकेश रघुवंशी, आशीष शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी दीपक शर्मा, डॉ अतुल गुप्ता, नरेंद्र, ऋषि रावत, संदेश शर्मा, मोनू पाठक, अवधेश शर्मा, नीरज कुमार छोटू, जैक एन जिल स्कूल प्रिंसिपल प्राची शर्मा, अंकिता झा, सूरज मोहिते, सचिन तोमर, अभिषेक भोंसले, सुनील कुशवाह, धर्मेन्द्र सेन, महेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment