Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 3, 2022

मुढ़ैरी स्कूल में टीनएजर्स का वैक्सीनेशन संपन्न


शिवपुरी-
 मध्यप्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो गया। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडेरी में भी वैक्सीनेशन का कार्य आज संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के 132 छात्र-छात्राओं का वैक्सीन लगाई गई, सुबह 8:00 बजे ही स्कूल पर बने सेंटर पर टीका लगना शुरू हो गया था जिसमें श्रीमती विमला शर्मा(एलएचबी), श्रीमती मंजू जाटव (सीएचओ), श्रीमती वंदना शर्मा, ज्योति शर्मा, विद्या जाटव(आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) और श्रीमती कृष्णा जाटव, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती सरोज नामदेव (आशा कार्यकर्ता) आदि के सहयोग से टीकाकरण जारी है, 

प्रभारी महावीर दीक्षित ने बताया कि यहां तो 2007 से पहले जन्म लेने वाले 15 से 18 साल के बच्चों ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं, उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए अपने साथ आइडेंटी कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आए साथ ही वैक्सीन लगवाने खाली पेट ना जाए खाना या नाश्ता खाकर जाए स्कूल में भी बच्चों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई है,

वैक्सीन के बाद 30 मिनट स्कूल सेंटर पर ही रुकना होगा, उच्च माध्यमिक शिक्षक नगेंद्र रघुवंशी और बसंत श्रीवास्तव ने 4 दिन से जो बच्चे 15 से 18 वर्ष के हो गए थे, उससे निरंतर संपर्क किया जिसके कारण आज बच्चों में वैक्सीन के प्रति भारी उत्साह दिख रहा है साथ ही समस्त स्टाफ  एलडी शर्मा, संतोष गर्ग, एल.आर.आर्य, अजय बाथम, श्रीमती सुगंधा दुबे, श्रीमती बबीता शिवहरे, श्रीमती भावना यादव, श्रीमती काजल तिवारी, श्रीमती मृदुला सक्सेना आदि ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment