शिवपुरी/पोहरी-पोहरी में ग्राम भारती महिला मंडल संस्था के द्वारा पोहरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित मड़ीखेड़ा समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जहां कार्यक्रम का आयोजन पोहरी राधा कृष्णवाटिका में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद धाकड़ चकराना जनपद उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रुप मे राज्यमंत्री प्रतिनिधि अमर सिंह यादव पहुचे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारती अग्रवाल अध्यक्ष ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा की गई। मंच संचालन दीपिका लाम्बा परियोजना प्रबंधक अधिकारी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जल निगम ग्वालियर मैनेजर महेंद्र यादव एवं समस्त अधिकारी सहित स्थानीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लीलाधर गडेकर द्वारा जल जीवन पर प्रकाश डाला और प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि पोहरी अनुभाग के 118 गाँव मे मड़ीखेड़ा जल प्रदाय योजना अंतर्गत घर-घर नल योजना के माध्यम से पानी पहुचाया जाएगा। जहाँ ग्राम भारती महिला मंडल संस्था द्वारा प्रचार-प्रसार एवं क्षमता वर्धन का कार्य किया जाएगा। जिसे लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कैलाशी आदिवासी, अरविंद शर्मा एसडीओ पीएचई, लक्ष्मीनारायण कोली उपयंत्री, परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर, बीईओ मोतीलाल खंगार, एलएनटी प्रतिनिधि, संस्था के कार्यरत सदस्यों सहित समस्त जनपद सदस्य पोहरी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment