Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 15, 2022

इंडिगोसैफ का उद्देश्य युवाओं को सुलभ रोजगार उपलब्ध कराना


शिवपुरी-
डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की तेजी से उभरती हुई कंपनी इंडिगोसैफ दूसरी वर्षगांठ मनाई। इंडिगोसैफ ने एक बेहतरीन व्यापार का अवसर हर युवक.युवती के लिए डिजाइन किया है कि कोई भी ग्राहक इस इंडस्ट्री से अपनी रोजमर्रा की जररूतों का सामान खरीद कर स्वम का व्यापार भी शुरू कर सकता है और साथ ही घर मे उपयोग होने वाले सामान की खरीददारी पर 10 से 30 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकता है। 

इंडिगोसैफ से जुडऩा आम के आम गुठलियों के दाम की कहावत चरितार्थ करने जैसा होगा। कंपनी का उदय 15 जनवरी 2020 को शिवपुरी हुआ था इसके बाद कही उतार चढ़ाव देखने को मिले इसके बाद कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों से जूझते हुए कंपनी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया। कंपनी में अभी 7 प्रोडक्ट गैस सेफ्टी डिवाइस, ऐलोवेरा, मैक्सोडेंट क्रीमएसार्वपैन ऑयल, ग्रीन टी, आयु हर्वल ऑयल, पंचतुलसी शामिल है जिनमे कुछ कमिंग सून में है इस इंडस्ट्रीज जुड़कर अकेले मध्यप्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेशों के युवा भी अच्छी खासी इनकम मान सम्मान इज्जत शोहरत हासिल कर रहे हैं जिनमे कंपनी का मकसद करोड़ों युवाओं को सुलभ रोजगार उपलब्ध कराना है।

No comments:

Post a Comment