बैठक में लिए विचार और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का लिया संकल्प शिवपुरी-समाज उत्थान एवं सामाजिक गतिविधियों मैं विप्र बंधुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयोजन से जल मंदिर मैरिज गार्डन शिवपुरी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन समाज की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल पांडे एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि पाराशर ने की। इस दौरान जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तमकांत शर्मा ने कहा कि हम सब की प्राथमिकता समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा एवं मृत्यु भोज आदि पर अंकुश लगाकर समाज उत्थान होना चाहिए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि पाराशर ने बालिका शिक्षा एवं समाज में महिलाओं की सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया।
संभागीय सचिव महावीर मुदगल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य सच्चरित्रा, तपबल व नि:स्वार्थ भाव से सेवा भाव के साथ-साथ समाज हित और राष्ट्र होना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व शाखा प्रबंधक रामे स्वर दयाल शर्मा, डॉ वीके शर्मा एवं जितेंद्र गौड़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्राह्मण महासभा सनातन के संभागीय सचिव महावीर मुदगल के द्वारा किया गया एवं अंत में आभार जितेंद्र गौड़ ने व्यक्त किया।
वार्ड क्रं.03 की कार्यकारिणी हुई गठित, संदीप बने अध्यक्ष
तत्पश्चात सभी के विचार एवं सुझाव उपरांत वार्ड 3 की नवीन कार्यकारिणी सर्वसम्मति से निर्वाचित हुई। जिसमें संरक्षक बाबूलाल पांडे एवं आर एन शर्मा, वार्ड अध्यक्ष संदीप रिंकू भार्गव, उपाध्यक्ष जितेंद्र गौड़ एवं राजेश पाराशर, महामंत्री रोहित भार्गव, योगेश मिश्रा एवं राजेंद्र दीक्षित, सचिव सुरेंद्र हरितबाल, कोषाध्यक्ष मधुसूदन भार्गव व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेश शर्मा, गोपाल भार्गव, पवन शर्मा एवं उमाशंकर शर्मा को नियुक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment