Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 8, 2022

शॉर्टसर्किट से लगी झोंपड़ी में आग, पशु सहित 20 कुंन्टल भूसा जलकर हुआ राख


शिवपुरी-
शहर के लुधावली क्षेत्र में एक गरीब परिवार पर उस समय दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा जब वह मवेशियों के सहारे अपने घर-परिवार का पालन पोषण करता था और तभी शनिवार की रात्रि करीब 01 बजे समीप ही स्थित खंबे से शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने उसकी झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और इस आगजनी में जहां पशु जल गए तो वहीं दूसरी ओर पशुओं का रखा करीब 20 कुन्टल भूसा भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पुलिस थाना देहात को देहात को दी गई जिस पर पुलिस ने आगजनी का प्रकरण कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शहर के लुधावली क्षेत्र में निवासरत सोने राम पुत्र बच्चू पाल उम्र 32 वर्ष निवासी लुधावली अपने परिवार के साथ स्थानीय पाताली मंदिर के पीछे निवास करता है। पशुओं के सहारे अपने जीवन यापन को लेकर सोनेराम ने घर में ही भैंसें व गायों को पाल रखा और उससे दूध का कारोबार कर गृहस्थी चला रहा था। इसी बीच शनिवार की रात्रि को करीब 1:30 बजे सोनेराम के घर के समीप स्थित बिजली के खंबे से शॉर्ट सर्किट हुआ और इससे सोनेराम की झोंपड़ी में आग पकड़ ली जिससे यहां रखा सोनेराम का 8 कुन्टल भूसा मौके पर जलकर राख हो गया तो वहीं बंधी हुई भैंस व गाय भी इस आगजनी की चपेट में आ गई जिसमें 08 माह का पड़ा भी आधे जलकर घायल हो गए। इस तरह इस आगजनी की घटना में करीब 20 हजार रूपये का नुकसान फरियादी सोनेराम को हुआ है। फरियादी सोनेराम की शिकायत पर पुलिस ने आगजनी का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। 

No comments:

Post a Comment