Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 18, 2021

टीम ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण


शिवपुरी
-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह उपार्जन को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। अंतर्राजीय नाका दिनारा पर भी आने वाले धान के ट्रकों की जांच राजस्व, फूड, मंडी और परिवहन विभाग की टीम द्वारा की गई। टीम द्वारा दिनारा सिकंदरा बॉर्डर पर धान की पांच गाड़ी पकड़ी गई। 

जिनका निरीक्षण जिला आपूर्ति अधिकारी, नापतोल अधिकारी, मंडी सचिव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने टीम को धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार की शाम को डिप्टी कलेक्टर और उपार्जन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी मनोज गरवाल के नेतृत्व में नरवर में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने टीम पहुंची और खरीदी केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

खरीदी केंद्र पर प्रभारी अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली और निर्देश भी दिए हैं कि उपार्जन व्यवस्था में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment