आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पशुपालन के क्षेत्र में किया युवा संवाद
शिवपुरी-आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने के लिए आवश्यक है कि पशुपालन के क्षेत्र में युवा आगे आए और पशु पालन संबंधी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें, निश्चित रूप से हरेक युवा के द्वारा किया गया यह प्रयास सफल साबित होगा और पशुपालन के संबंध में यदि कोई जानकारी व योजनाओं के बारे में जानना है तो इसके लिए पशुपालन कार्यालय झांसी रोड़ पर पहुंचकर संपर्क किया जा सकता है। उक्त बात कही पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ.बी.पी.यादव ने जो स्थानीय कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पशुपालन के क्षेत्र में युवा संवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पशु पालन के क्षेत्र में युवा संवाद कार्यक्रम में डॉ गायत्री मैम, एवं डॉ गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनके जैन द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ गायत्री द्वारा छात्राओं को क्षेत्र में शासन के द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। छात्राओं के द्वारा भी उनसे प्रश्न पूछे गए हर्षिता शिवहरे, पूजा धाकड़, नंदिनी जाटव, भावना, विशाखा यादव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment