Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 29, 2021

टेकरी बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान


यातायात पुलिस ने अतिक्रमण कारियों पर कसा शिकंजा 

शिवपुरी। शिवपुरी के टेकरी बाजार में आज यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाई हैए यहां यातायात प्रभारी रणबीर सिंह यादव टेकरी बाजार पहुँचे जहाँ सड़क पर दुकान का सामान रख कर बेचने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही कीए इसके साथ दी आगामी समय मे अगर दुकान का सामान रोड़ पर रख कर न बेचने की हिदायत दीए ओर अगर आगामी समय भी दुकानदार ऐसा करते पाए गए तो उसके सामान को जप्त किया जाएगा।

टेकरी बाजार पहुचे यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। दुकानदारों द्वारा सड़को पर दुकान का सामान बेचा जाता है जिससे सड़को पर जाम की स्थति निर्मिन्त हो जाती है। इसी के चलते एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत की गई है।

No comments:

Post a Comment