Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 16, 2021

राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक


शिवपुरी
-खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर षिवपुरी में संचालित प्रषिक्षण केन्द्र के खिलाडिय़ों ने मध्यप्रदेश कुराश एसोसिएशन के तत्वाधान में दतिया कुराश संघ द्वारा 11 से 12 दिसम्बर तक सीनियर राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के 4 बालक और 2 बालिका कुल 6 खिलाडिय़ों ने भागीदारी करते हुए अपने खेल का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें शिवपुरी जिले के खिलाडिय़ों ने 02 स्वर्ण, 01 रजत, 01 कांस्य कुल 04 पदक प्राप्त किये।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि ये भागीदारी करने वाले सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे है, प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ों ने पदक अर्जित किये जिसमें कु.संजना सेन ने 48 किग्रा में स्वर्ण पदक, कु. रश्मि तोमर 57 किग्रा.में स्वर्ण पदक, उद्दयांश सिंह शाह ने 55 किग्रा. में रजत पदक, योगेश मांझी ने 66 किग्रा.में कांस्य पदक जीते।

स्वर्ण पदक खिलाड़ी 24 से 27 दिसम्बर तक जम्मू में होने वाली राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम में शामिल होकर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने बधाई दी गई। जम्मू में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी पदक जीतेगा, वह सीधे एशियन गेम्स के लिए चयनित होगा।

No comments:

Post a Comment