शिवपुरी-शहर के फिजिकल रोड स्थित वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष हरिओम जैन के निवास पर वैश्य महासम्मेलन 2022 का कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल नारियल वाले व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र जैन खतौरा के साथ.साथ अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिनमें कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद अग्रवाल, अजीत जैन सिंघई, गोपिन्द्र जैन, सुशील अग्रवाल, मुकेश जैन पत्रकार, महेंद्र जैन भैय्यन, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेणु अग्रवाल, महिला प्रभारी श्रीमती प्रीति जैन, महामंत्री रमन अग्रवाल द्वारा वैश्य महासम्मेलन के नवीन कैलेंडर 2020 का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष हरिओम जैन के द्वारा वैश्य महासम्मेलन कोर ग्रुप की बैठक के रूप में आगामी समय में कड़कड़ाती सर्दी में वस्त्र वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ वैश्य समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन किया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र जैन खतौरा के द्वारा वैश्य महासम्मेलन में सदस्य संख्या बढ़ाए जाने को लेकर भी बात कही गई जिस पर उपस्थितजनों के द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए सदस्यता अभियान चलाए जाने को लेकर शीघ्र ही एक कार्य योजना बनाई जाएगी। यहां कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन पत्रकार ने किया जबकि आभार प्रदर्शन महामंत्री रमन अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment