अकादमिक के साथ तकनीकि कौशल विकसित करें - अंगद सिंह
शिवपुरी- दून पब्लिक स्कूल एवं रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा संवेदनशीलता के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन अनुकरणीय है। शैक्षिक संस्थाओं को समाज के सभी वर्गों को जागरूक करते हुए शासन की मंशानुसार नई शिक्षा नीति का अनुपाल्य में महती भूमिका अदा करना चाहिए ताकि अकादमिक के साथ-साथ तकनीकि कौशल विकसित हो सकेगा।
उक्त उद्गार शिवपुरी ब्लॉक के बीआरसी श्री अंगद सिंह तोमर ने प्राथमिक विद्यालय बांसखेडी स्कूल प्रांगण में रेडिऐन्ट व दून पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित “संवेदना एक अभियान” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। श्री तोमर ने छावनी स्कूल शिवपुरी परिसर में संचालित लाईब्रेरी से जुडने का आव्हान किया तथा प्रतियोगी परीक्षा सामग्री दान करने की अपील भी की।
फिसल पट्टी का लोकार्पण,कपडे, खाद्य सामग्री का हुआ वितरण
दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. खुशी खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शा. प्रा.वि. बांसखेडी के बच्चों के लिए फिसल पट्टी (स्लाइड) उपहार में दी ,जिसका लोकार्पण बीआरसी श्री तोमर, डायरेक्टर शाहिद खान, अखलाक खान, शिक्षक राजीव नयन शर्मा, जय किशन शर्मा, श्रीमति सोनी ने किया, बच्चे फिसल पट्टी पाकर खुश हुए। इस अवसर पर दून पब्लिक स्कूल , रेडिऐन्ट के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण बच्चों को गर्म कपड़े, स्कूल यूनीफॉर्म व खाद्य सामग्री वितरित की तथाा ग्रामीण महिलाओं व बुजुर्गों को भी कपड़े,साडियां व जरूरत की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की।
बच्चों की सांस्कृतिक कला ने सबको किया प्रभावित
बांसखेडी शा. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने जब गीत,लोकगीत नृत्य व स्टंट किए तो वहां मौजूद सभी स्टाफ मेम्बर्स व दर्शक अभिभूत हुए व कलाकार बच्चों की हौसंला अफजाई की। छात्र कलाकारों ने शैक्षिक कौशल का परिचय भी दिया जिसमें हिन्दी भाषा ज्ञान, सामान्य ज्ञान, गणित के सवालों के जवाब भी दिए ।छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए रेडिऐन्ट व दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ने पुरूस्कार वितरित किए व भविष्य में भी शैक्षिक, सांस्कृतिक गतिविधियां करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान ने व आभार डॉ. खुशी खान ने व्यक्त किया। समारोह में समाजसेवी सरदार हरभजन सिंह बंधुआ मुक्तिमोर्चा के गफ्फार खान, विशेष अतिथि के साथ दून स्कूल व रेडिऐन्ट का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment