Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 26, 2021

ठंड से ठिठुरते एक सैकड़ा आदिवासी बच्चो को गर्म कपड़े वितरीत किए


शिवपुरी।
जिले के दूर दराज के आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण इलाकों में किशोरी बालिकाओं एवम बच्चो को ठिठुरा देने वाली शीतलहर से बचाने के लिए गर्म कपड़े शक्ति शाली महिला संगठन के द्वारा सफलता पूर्वक पूरा किया। प्रोग्राम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि दूर दराज के आदिवासी बाहुल्य ग्राम बूढ़ा डोगर, बूढ़ी बरोड़, चितोरी खुर्द, दादोल, सुरवाया, अमरखोया, बड़ोदी में किशोरी बालिकाओं एवम कुपोषित बच्चों को गर्म कपड़े वितरण किए। रवि गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष दूरदराज के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी से कुपोषित बच्चों एवं किशोर बालिकाओं को बचाने के लिए गर्म वस्त्र वितरित करते हैं इसी के तारतम्य आज संस्था द्वारा गर्म वस्त्र वितरित किए इसमें की छोटे बच्चों के लिए इनर सेट, मोज़ा, वूलेन टोपा एवं किशोर बालिकाओं के लिए गरम स्टॉल वितरित किए।  गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम में शक्तिशाली से महिला संगठन की पूरी टीम पूजा शर्मा धर्म गिरी हेमंत और लव कुमार वैष्णव ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment