Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 25, 2021

शिवपुरी में बॉलीबॉल खेल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से अंचल का नाम होगा रोशन: डीएसपी विजय सिंह भदौरिया




बॉलीबाल खिलाडिय़ों के लिए कुछ नया सिखाएगी शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिता : शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल

सिद्धेश्वर बॉलीबाल क्लब शिवपुरी के द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

शिवपुरी- शिवपुरी में बॉलीबॉल खेल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का होना अंचल शिवपुरी का नाम रोशन होने के समान है क्योंकि यहां इंदौर, ग्वालियर, धार जैसे दूरस्थ जिलों के खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है ऐसी प्रतिभाऐं  बॉलीवॉल के खेल को राज्य स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेगीं और शहर के सेवाभावी लोगों के सहयोग से आयोजित इस तरह के आयोजन अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी बनेंगें। उक्त बात कही क्राईम ब्रांच ग्वालियर के डीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने जो स्थानीय सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में सिद्धेश्वर बॉलीबाल क्लब शिवपुरी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा बॉलीबॉल खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि शिवपुरी में राज्य स्तरीय शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिता होना अंचल के लिए काफी लाभप्रद होगा क्योंकि यहां दूर जिलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाऐंगे जिससे अन्य बॉलीवाल खिलाडिय़ों को भी यहां कुछ नया सीखने को मिलेगा। 

इस अवसर पर अतिथिद्वयों का आयोजन कमेटी की ओर से माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के अन्य अतिथियों में बीडी तिवारी वरिष्ठ खिलाड़ी, संजय अवस्थी वरिष्ठ खिलाड़ी, मसी खान साईबर क्राईम ब्रांच गुना, बी.सी.पाण्डे सहायक संचालक, महादेव पाठक आईटीआई प्राचार्य, आलोक चौधरी संचालक एमीनेंट पब्लिक स्कूल, बसंत शर्मा पीटीआई, राकेश श्रीवास्तव शिक्षक, शिवनाथ सिंह चौहान शिक्षक, सुरेन्द्र रजक पार्षद, गब्बर सिंह परिहार पार्षद, संतोष जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष मप्र शूटिंग बॉल, नरेश पाराशर अध्यक्ष जिला शिवपुरी शूटिंग बॉलीबाल, बी.एन.शर्मा संरक्षक, नरेश धाकड़ ब्लॉक अध्यक्ष, देवीप्रताप सिंह उपाध्यक्ष, शरीफ कुर्रेशी संरक्षक, मनीष बैस अध्यक्ष, रमाकान्त भार्गव उपाध्यक्ष, सत्यम नायक सचिव, कुश तिवारी सह सचिव, अवनीश मिश्रा कोषाध्यक्ष, नितिन पाराशर सह कोषाध्य शामिल रहे जिनके द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 यहां रैफरी अशफाक भाई व स्कोरर गुप्ता है। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया है जिसमें इंदौर, ग्वालियर, धार, श्योपुर, अशोकनगर, गुना व शिवपुरी सहित अन्य जिलों की टीमें शामिल है।

No comments:

Post a Comment