पड़ौसी राज्यों के समान लागू हो वैटकर व डीलर कमीशन बढ़ाए जाने की मांगशिवपुरी-शिवपुरी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रति मंगलवार व शनिवार को ब्लैक आउट करने की घोषणा के तहत गत दिवस रात्रि 7:30 बजे से 8 बजे तक समस्त प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों पर ब्लैक आउट रहा जिसके चलते पेट्रोल पंपों पर आधा घंटे तक अंधेरा छाया रहा साथ ही आगामी दिनों में अब प्रति गुरूवार को जो लोड डीलर के रूप में पेट्रोल भरवाया जाता है उसका लोड भी नहीं कराया जाएगा।
यहां पेट्रोल पंप एसोसिएशन की मांग है कि पड़ौसी राज्यों के समान वैट दर लागू हो व लंबे समय से डीलर कमीशन नहीं बढ़ाया गया है जिसे अविलंब बढ़ाया जावे। इस तरह पेट्रोल पंपों पर संचालकों के द्वारा अपनी इन मांगों के संदर्भ में ब्लैक आउट कर अपना विरोध जाहिर किया गया। यहां शहर के झांसी तिराहा स्थित गांधी पेट्रोल पंप, धाकड़ पेट्रोल पंप, माधवचौक चौराहा स्थित टोडरमल पेट्रोल पंप सहित शहर के तमाम पेट्रोल पंपों के अलावा दूरस्थ पेट्रोल पंपों पर ऐसोसिएशन के आह्वान पर यह विरोध जारी रहा जिसमें समस्त एसोसिएशन के द्वारा रात्रि 7:30 बजे से 8 बजे तक पेट्रोल पंपों पर अंधेरा रहा। यह प्रदर्शन अब आगे भी जारी रहेगा जिसमें प्रति मंगलवार और शनिवार को यह प्रदर्शन होगा और गुरूवार को होने वाला लोड नहीं लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment