Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 25, 2021

स्वच्छता प्रेरणा सम्मान समारोहए स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित



शिवपुरी-
प्रदेश के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति प्रेरणा का संचार करने के लिए शनिवार को स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव मनाया गया। यहां शिवपुरी नगर पालिका द्वारा मानस भवन में प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, सेवानिवृत्त डॉ.ए.एल.शर्मा, सीएमओ शैलेश अवस्थी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों एवं विगत स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों का सम्मान तथा कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का राज्य स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस सुशासन दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। 

अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला ने सभी शासकीय सेवकों को शपथ दिलायी कि वे अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करेंगे और सुशासन के मापदंडों का पालन करेंगें। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी बरतने की अपील भी की। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment