शिवपुरी-पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के बैनर तले कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अमर शहीद तात्याटोपे की समाधि स्थल पर पहुॅचे जहॉ उन्होने नई पेंशन स्कीम का बिरोध कर पुरानी पेंशन की मांग की।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन जाटव एवं जिलाध्यक्ष भरत धाकड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय कुमार बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के नेत्रत्व में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके क्रम में विगत दिवस कर्मचारी अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल पर पहुॅचे जहॉ उन्होने केंडल जलाकर नई पेंशन स्कीम का बिरोध करते हुए मावन श्रंखला बनाकर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की।
ज्ञात हो कि एनएमओपीएस के बैनर तले सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसमें कर्मचारी जिले से लेकर ब्लॉक स्तर पर केंडल जलाकर बिरोध प्रकट कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में पोहरी में भी कर्मचारियों ने केंडल जलाकर नई पेंशन योजना का बिरोध कर पुरानी पेंशन की मांग की है।
शिवपुरी में मनमोहन जाटव, शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, अरविन्द वर्मा, सुखदेव जाटव, महावीर मुदगल, जितेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र अवस्थी, भरत जाटव, धर्मेन्द्र मंडेलिया, मनोज बाथम, राधेश्याम शर्मा, प्रकाश चंद्र बाथम, शिवचरण केवट, विजय कुमार मंडेरिया, राजेश सोनी, नीरज मिश्रा, महेन्द्र गिरी, नरेन्द्र महोबिया पोहरी में राजेश चौरसिया, बलवीर सिंह तोमर, सत्यनारायण वर्मा, अवधेश शर्मा, अजय भगत, रामअवतार पाल, हेमंत भार्गव, भारत मिततल, रामगोपाल सोनी, रामअवतार जाटव, दामोदर लाक्षाकार, ब्रजमोहन बाथम आदि दीप जलाना है पुरानी पेंशन की अलख जगाना है अभियान में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment