शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला शिवपुरी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष संजय कुशवाह के द्वारा अपना जन्मदिन शुक्रवार को स्थानीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया गया तो वहीं शहर की इण्डस्ट्रीयल एरिया के समीप स्थित गौशाला पहुंचकर गौसेवा करते हुए हरा-चारा खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर दीपक शिवहरे, नरेश शाक्य व राजकुमार राठौर भी मौजूद रहे।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय कुशवाह के द्वारा जिला चिकित्सालय में जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने पर जिला चिकित्सालय की रक्तकोष टीम के द्वारा आभार व्यक्त किया गया व पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मोत्सव की बधाई दी गई। इसके साथ ही गौशाला पहुंचकर गायों की सेवा की गई उन्हें पानी पिलाया गया और यहां हरा-चारा काटकर स्वयं सेवा कार्य करते हुए गायों को हरा-चारा खिलाया गया। इस अनुकरणीय सेवा कार्य के माध्यम से पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला शिवपुरी के अन्य साथियों के द्वारा जिलाध्यक्ष संजय कुशवाह को जन्मोत्सव की बधाईयां दी गई।
No comments:
Post a Comment