Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 31, 2021

शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए सभी की भूमिका है महत्वपूर्ण : मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया


शिवपुरी
-वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है, अब प्रदेश सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों, किशोर एवं किशोरी बालक बालिकाओं के लिए भी वैक्सीनेशन का निर्णय लिया गया है। और इस नववर्ष में 3 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड का टीका लगाया जाएगा, लेकिन पहले की तरह ही अभी भी सभी को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत होगी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में सभी सदस्यों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी रणनीति बनाकर काम शुरू किया जाए। सभी स्कूल संचालकों के साथ बैठक की जाए क्योंकि इस आयु वर्ग के बच्चे स्कूल के माध्यम से चिन्हित किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सख्ती भी बनाए रखें और लगातार लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएए तभी हम सुरक्षित रहेंगे।


3 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन, बनाए गए 375 केन्द्र
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने समूह के सभी सदस्यों से अपेक्षा करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी की सक्रिय भागीदारी होना चाहिए। सभी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने और जानकारी देने का प्रयास करें। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए लगभग पौने चार सौ केंद्र बनाए गए हैं और शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। इसमें ना केवल स्कूल व कॉलेज बल्कि आंगनवाड़ी की किशोरी बालिकाओं को भी चिन्हित किया गया है। इसके अलावा जो बच्चे स्कूलए कॉलेज अथवा आंगनबाड़ी से संबंधित नहीं है उन्हें भी लक्षित कर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment