शिवपुरी-देश सेवा के लिए समर्पित रहने वाले संस्थान सीआईएटी सीआरपीएफ के द्वारा अपने जंगल कैम्प प्रशिक्षण के दौरान मानवता दिखाने का अनूठा कार्य भी किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को जिले के पोहरी क्षेत्र के ग्राम ककरा में संस्थान के गिरीश कुमार पुलिस महानिरीक्षक सीआईएटी स्कूल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस शिवपुरी के दिशा निर्देशन पर तथा सुरेश कुमार यादव कमांडेंट सीआईएटी स्कूल एकेन्द्रीय रिजर्व पुलिस शिवपुरी की गरिमामयी उपस्थिती मे सीआईएटी स्कूल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस द्वारा जंगल कैम्प प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
इसी क्रम में मानव सेवा का अमिट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यहां कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव के निर्देशन में संस्थान के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आदिवासी बाहुल्य ग्राम काकरा, पोहरी में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किया गया जिसका भरपूर लाभ ग्राम वासियों को प्राप्त हुआ। यहां सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को सर्दियों से बचाव के लिए कंबल, महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धों के लिए गरम कपड़े वितरित किए गए एवं गर्मागरम भोजन भी कराया गया।
इस दौरान सीआईएटी स्कूल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस शिवपुरी के चिकित्साधिकारी डॉ.रवि सुनकर के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामवासियों का परीक्षण करते हुए उन्हें जरूरत के अनुसार आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान दिनेश उप कमांडेंट, धर्मदास चौरसिया उप कमांडेंट, संतोष मुराई सहायक कमांडेंट, शुभम गुप्ता सहायक कमांडेंट, काकरा गांव के मुखिया श्री मुरारी व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के लगभग 350 जवान एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment