Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 22, 2021

सद्कर्मों और सिद्धांतों की की अमिट पहचान थे स्व.सी.एस.राणा : जिलाध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल)


सहायक आबकारी अधिकारी के पिता सी.एस.राणा का निधन, विभाग सहित अन्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी-जिला आबारी विभाग में पदस्थ सहायक आबकारी अधिकारी राकेश सिंह राणा का पूज्यपिताजी श्री सी.एस.राणा का वृद्धावस्था आयु में निधन हो गया। वह एक कुशल परिवार के संरक्षक के रूप में जाने जाते थे, अपने जीवन काल में हमेशा सद्कर्म और सिद्धांतों पर जीने वाले स्व.सी.एस.राणा ने हमेशा अपने परिजनों को भी यह सीख दी और जिसका परिणाम है कि वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।

स्व.सी.एस.राणा के निधन पर जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों व अन्य लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां शोक के माहौल में वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र भुल्ले, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष राजू यादव ग्वाल, जिला कार्य.अध्यक्ष रशीद खान, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, महासचिव नेपाल पाल आदि सहित अन्य लोगों ने स्व.सी.एस.राणा के जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि एक पिता की सीख उसके पुत्रों पर गहरा असर छोड़ती है और यही कारण है कि आज जिला आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक आबकारी अधिकारी राकेश सिंह राणा भी अपने दिवंगत पिता के पदचिह्नों पर चल रहे है और निश्चित रूप से वह अपने पूज्य पिता के देहावसान पश्चात उनके सिद्धांतों को अपनाऐंगें और शोक के इस माहौल में राणा परिवार को ईश्वर धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें, यह प्रार्थना दौ मिनिट का मौन धारण करते हुए उपस्थित लोगों के द्वारा की गई।

No comments:

Post a Comment