Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 21, 2021

कलेक्टर-एसपी के द्वारा शहीदों की शहादत को लेकर उत्कृष्ट कार्य पर जेलर व्ही.एस.मौर्य हुए सम्मानित


शिवपुरी-
जेल में बंद कैदियों के जीवन में बदलाव लाने के साथ-साथ जन-जन को शहीदों की शहादत का स्मरण कराने के लिए जेलर व्ही.एस.मार्य के द्वारा विगत कई वर्षों से पैदल मशाला यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस मुरैना के ग्राम बाबई जो कि शहीद पं.रामप्रसाद बिस्मिल की जन्मस्थली है यहां भी जेलर श्री मौर्य के द्वारा पैदल मशाला यात्रा नगर में निकाली गई जिस पर जेलर मौर्य को मुरैना कलेक्टर व एसपी के द्वारा शॉल-श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के द्वारा भी पुष्पमाला पहनाकर जेलर विजय सिंह मौर्य का स्वागत सम्मान किया गया व शहीदों की शहादत में पैदल मशाल यात्रा निकालकर जन-जन को देशभक्ति और शहीदों की शहादत का स्मरण करने पर उनके इस कार्य को उपस्थितजनों के द्वारा सराहा गया। शिवपुरी जिला मुख्यालय से भी बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण इस मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। यहंा स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जेलर मौर्य भी सम्मानित हुए।

No comments:

Post a Comment