Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 4, 2021

शंकर कॉलोनी में देदखुर परिवार के द्वारा पंचकल्याण महोत्सव के पात्रों का किया गया बहुमान




शिवपुरी-
मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक महोत्सव के रूप में विभिनन पात्रों के लाभार्थी परिवारों व यजमान का शंकर कॉलोनी परिसर में समाजसेवी कैलाश चंद माणिक जैन देदखुर वालों के निवास पर पात्रों का सम्मान एवं माता.पिता की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

यहां सर्वप्रथम श्रीमती ऊषा जैन, रितु जैन, नेहल, मिष्ठी, ओसी जैन देदखुर परिवार के द्वारा पंचकल्याणक महोत्सव में चयनित पात्रों जिसमें माता-पिता एन के जैन यूटीआई-श्रीमती विजय जैन व सौधर्म इन्द्र अमित जैन टिंकल- श्रीमती अमीषा जैन जड़ीबूटी परिवार, कुबेर अजीत जैन चौधरी, अरविन्द जैन चौधरी भोला व महायज्ञ नायक पंकज जैन-श्रीमती मोनिका जैन अरिहंत फर्नीचर वालों का बहुमान कर सम्मान किया गया साथ ही पात्रों के इस पुण्यलाभार्थी बनने पर उन्हें बधाई शुभकामनाऐं दी। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में यहां रामदयाल जैन मावा वाले, राजेन्द्र जैन, महेन्द्र जैन भैय्यन, दिनेश जैन, संजीव जैन, मनीष जैन मावा, शैलेष जैन, ऋषभ जैन, सुगनचंद जैन, रघुवीर प्रसाद, निर्मल जैन, मनोज जैन, जिनेश जैन टीटू आदि सहित अन्य जैन धर्मावलंबी व देदखुर परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों के लिए श्रीफल भेंट कर प्रसाद का वितरण भी किया गया।

No comments:

Post a Comment