शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा 1 लाख रूपये का विजेता को तो सुखदेव हॉस्पिटल द्वारा 50 हजार का दिया जाएगा उपविजेता कोशिवपुरी-अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में दिवंगत क्रिकेटरों को समर्पित बम्बईया क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ आज पोलोग्राउण्ड मैदान पर होगा। इसके पूर्व कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए ट्रॉफी लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन टूर्नामेंट स्थल पर रखा गया जिसमें डीएसपी क्राईम ब्रांच विजय सिंह भदौरिया , क्राईम ब्रंाच गुना से पूधार व पूर्व क्रिकेटर मसीह खान सहित टूर्नामेंट में 1 लाख रूपये का विजेता टीम को पुरूस्कार प्रदान करने वाले शहर कांगे्रस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, द्वितीय उपविजेता का पुरूस्कार 50 हजार रूपये की राशि प्रदान करने वाले सुखदेव हॉस्पिटल के यश गौतम सहित विभिन्न पुरूस्कारों के सहयोगी हेमंत ओझा, युवा समाजसेवा अवधेश शिवहरे, जोन डियर ट्रेक्टर संचालक योगेन्द्र रघुवंशी (लल्लू), किड्स गार्डन स्कूल संचालक श्री गौतम, महेश दीक्षित, मंगल सिंह, शिवसेना जिलाध्यक्ष बालकिशन शिवहरे, विवेकवर्धन शर्मा, पूर्व क्रिकेटर व पत्रकार जकी खान, साकिर अली मामू आदि मौजूद रहे।
जिनका बम्बईया क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक व संयोजक कपिल यादव के द्वारा अपने सहयोगी मित्रों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंच संचालक व पूर्व क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा ने किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों डीएसपी विजय सिंह भदौरिया, मसीह खान, मोहित अग्रवाल, यश गौतम, हेमंत ओझा, योगेन्द्र रघुंशी, जकी खान, आदि ने दिवंगत क्रिकेटरों के अनुभवों को यहां सांझा किया और इस प्रतियोगिता को उन दिवंगत क्रिकेटरों को समर्पित करते हुए क्रिकेट की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए यह टूर्नामेंट और अधिक बेहतर किया जाए इसे लेकर अपने सुझाव व विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों के द्वारा बम्बईया क्रिकेट टूर्नामेंट में दिए जाने वाले आकर्षक ट्रॉफी, विकेट व अन्य पुरूस्कारों का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन कपिल यादव के द्वारा व्यक्त किया गया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम से पूर्व जोरदार आतिशबाजी के साथ किया गया।
No comments:
Post a Comment