शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमती अर्चना सिंह की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम, मंगलम् भवन शिवपुरी में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, एल्डर हेल्प लाईन नम्बर 14567, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं, माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम नि:शुल्क विधिक सहायता संबंधी विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायाधीश सचिव श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा वृद्धजनों को मानवाधिकारों के बारे में जानकारी दी गई तथा माता-पिता एवं वरिष्ठजनों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे वृद्धजन जिनकी कोई संतान नहीं है वे भी ऐसे लोगों से जो उनकी मृत्यु उपरांत उनकी संपत्ति प्राप्त करने के हकदार हैं से भरण. पोषण प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्यए मनोरंजन एवं अन्य सामाजिक क्रियाकलापों के संबंध में चर्चा की गई।
इसी के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से वृद्धजनों के गर्म पेयजल की व्यवस्था के लिये दो इलेक्ट्रिक कैटल भेंट किये तथा मास्क प्रदान किये गये।
उक्त शिविर के दौरान आयुष विभाग के डॉ.पवन राजपूत अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे तथा समस्त वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेदिक दवायें जिनमें सर्दी के लिये काढा, जोड़ों के दर्द के लिये दवा एवं मालिश का तेल, पाचन के त्रिफला चूर्ण एवं अन्य दवाएं वितरित की गई।
विद्या मंदिर पूर्व छात्र सेवा संस्थान, शिवपुरी से समन्वय स्थापित कर शहर में तेजी से फैलते हुये डेंगू मच्छर को दृष्टिगत रखते हुये मशीन एवं रिफिल समस्त बुजुर्गों का पृथक-पृथक वितरित किये गये। साथ ही वृद्धजनों को जूते भेंट किये गये। उक्त शिविर के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, पंकज आहूजा, सचिव अभिभाषक संघ अधिवक्ता विनोद शर्मा, रविन्द्र चतुर्वेदी, डॉ.पवन राजपूत, आयुष विभाग, विद्या मंदिर पूर्व छात्र सेवा संस्थान के पदाधिकारी विशाल जोशी, सुधांशु वत्स, अभिषेक शर्मा, कृष्णकांत भार्गव, दुर्गेश गौड़ एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment